रेणुकास्वामी मर्डर केस- 1300 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल, सामने आई ये अहम तस्वीरें

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

बेंगलुरु के चर्चित रेणुकास्वामी मर्डर केस में पुलिस ने 1300 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. बेंगलुरु पुलिस के एसीपी चंदन कुमार ने 57वीं सीसीएच कोर्ट में इस चार्जशीट को दाखिल किया है. इसके साथ ही पुलिस जांच में क्राइम सीन पर कन्नड़ फिल्म एक्टर दर्शन सहित कई लोगों की तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि इस मामले में अहम सबूत साबित हो रही हैं. इन तस्वीरों को एक गवाह के मोबाइल फोन से प्राप्त किया गया है.

इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि एक्टर दर्शन इस वारदात में शामिल आरोपियों के साथ पोज दे रहे हैं. इनमें आरोपी नंबर छह जनादीश के साथ चार तस्वीरें, आरोपी नंबर 7 अनुकुमार के साथ दो तस्वीरें और आरोपी नंबर 8 रवि के साथ दो तस्वीरें शामिल हैं. ये सभी तस्वीरें मौका-ए-वारदात की हैं, जहां सभी आरोपियों ने मिलकर रेणुकास्वामी की हत्या की थी. इन तस्वीरों की वजह से आरोपियों के खिलाफ केस मजबूत हो गया है.

बेंगलुरु पुलिस ने इससे पहले 3991 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें कई बड़े खुलासे किए गए थे. इसमें बताया गया था कि कन्नड एक्टर दर्शन और उनके साथियों ने रेणुकास्वामी के साथ बहुत बर्बरता की थी. चार्जशीट के पेज 174 और 175 पर लिखा है कि दर्शन ने रेणुकास्वामी के प्राइवेट पार्ट पर बहुत तेज लात मारी थी. इतना ही ही नहीं रेणुकास्वामी के सिर और छाती पर भी जोरदार हमला किया गया था.

Advertisement

crime news

चार्जशीट के मुताबिक, रेणुकास्वामी को बेंगलुरु के पट्टनगेरे के एक शेड में रखा गया था. वारदात वाले दिन शाम 4.30 बजे पवित्रा गौड़ा, विनय और प्रदोष स्कॉर्पियो कार में वहां गए थे. इसके बाद एक्टर दर्शन भी वहां पहुंचे. उससे पहले पीड़ित की अन्य आरोपियों ने खूब पिटाई की थी. वहां जाते ही दर्शन ने रेणुकास्वामी का मोबाइल चेक किया. उसमें पवित्रा की तस्वीरें देखने के बाद उस पर लातों की बरसात करनी शुरू कर दी.

दर्शन की मार की वजह से पीड़ित जमीन पर गिर गया. इसके बाद एक्टर ने अपना एक पैर उसकी छाती पर रखा और जोर से धक्का दिया. फिर उसके सिर के बाएं हिस्से पर अपने जूते से जोर से मारा. इस हमले से उसके बाएं कान पर गंभीर चोटें आईं. इतने से भी मन नहीं भरा तो दर्शन ने दूसरे आरोपी पवन को रेणुकास्वामी की पैंट उतारने का निर्देश दिया. फिर उसके प्राइवेट पार्ट पर अपने जूते से जोरदार प्रहार किया.

crime news

पुलिस पूछताछ में दर्शन ने बताया, "मैं पवित्रा गौड़ा के साथ 10 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में हूं. वो मेरे आरआर नगर के घर से 1.5 किलोमीटर दूर रहती हैं. मुझे 8 जून को दोपहर 3 बजे अपहरण के बारे में पता चला, जब मैं स्टोनी ब्रूक में था. पवन मेरे और पवित्रा के घर पर काम करता है. उसने बताया कि रेणुकास्वामी को पट्टनगेरे के एक शेड में रखा गया है. मेरे वहां पहुंचने से पहले ही उस पर हमला हो चुका था."

Advertisement

दर्शन ने आगे बताया, "जब मैंने उससे पूछा कि क्या उसने अश्लील संदेश भेजे थे, तो उसने स्वीकार कर लिया. इसके बाद मैंने उसके सिर, गर्दन और छाती पर ज़ोर से लात मारी. उस पर हमला करने के लिए एक पेड़ की टहनी और अपने हाथों का इस्तेमाल किया. कार से पवित्रा गौड़ा को बुलाया और उसे अपनी चप्पलों से उसे मारने को कहा. रेणुका को पवित्रा के पैरों पर गिरकर माफी मांगने का निर्देश दिया, तो उसने ऐसा किया."

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IPL Auction Unsold List: डेविड वॉर्नर को नहीं मिला खरीददार... IPL नीलामी में नहीं बिके जॉनी बेयरस्टो और देवदत्त पडिक्कल

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now